सोशल मीडिया में अश्लील बातें लिखकर फोटो अपलोड करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे….

कोरबा : प्रार्थिया दिनांक 09.06.202 को चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की कि फेसबुक आई. डी ‘Btu Baba Proftle Imk-https://www.facbook.com/pushpendra.nirmalkar.9 के उपयोग द्वारा प्रार्थीया की फोटो एवं मोबाईल नंबर का उल्लेख करते हुए प्रार्थीया के संबंध में अश्लील टिप्पणी की गई है, उक्त FACEBOOK URL चौकी रामपुर में अप. क. 517/2021 धारा 509(बी) भादवि 67 आई टी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान सायबर सेल से उक्त FACEBOOK URL के उपयोग कर्ता के संबध में जानकारी प्राप्त करने पर सायबर सेल द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि उक्त फेसबुक अकाउंट का उपयोग पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) द्वारा किया जा रहा है जिसके आधार पर आज दिनांक 16.08.2021 को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपी को आज दिनांक 16.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम जवे थाना नगरदा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) द्वारा पूर्व में प्रार्थीया को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर शादी करने से इंकार करने पर आरोपी के विरुध्द चौकी रामपुर में अपराध क. 232 /2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।