सोशल मीडिया के माध्यम से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से संपर्क कर अलग-अलग आई.डी. के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर विगत 01 वर्ष से ब्लैकमेल करने एवं धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार…

थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने दिनांक 15.07.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका राहुल प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से वर्ष 2021 में संपर्क हुआ। प्रार्थिया के साथ आरोपी द्वारा जबरदस्ती ब्लैकमेल कर उसका अश्लील फोटो/वीडियो ले लिया एवं धमकी देते हुये ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में धारा 354(क), 506(बी), 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 11 सहपठित 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी राहुल प्रसाद को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी राहुल प्रसाद उम्र 24 साल निवासी प्रिंस चौक सिमडेगा (झारखंड)* को दिनांक 28.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, प्र.आर. 362 धमेन्द्र राजपूत, म.आर. गीता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।