सूरजपुर में साइबर क्राईम पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, साइबर एक्सपर्ट ने दी पुलिस अधिकारियों को जानकारी..

सूरजपुर। साइबर ठगी रोकने एवं ठगी होने पर पुलिस कैसे आरोपियों तक पहुंच सकती है उन बारिकियों से विवेचकों को अवगत कराने के लिए ’*पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* ने विशेष पहल करते हुए शनिवार, 18 सितम्बर को पुलिस कार्यालय में एक दिवसीय साइबर क्राईम कार्यशाला का आयोजन कराया जिसमें पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एवं बिलासपुर से आए साइबर एक्सपर्ट ने जानकारी दी और ऐसे मामलों को ट्रैक करने के बारे में बताया। कार्यशाला में जिले के थाना-चौकी प्रभारी एवं थाने में पदस्थ विवेचकों ने प्रशिक्षण लिया।
इस कार्यशाला में साईबर एक्सपर्ट निरीक्षक कलिम खान, एसआई प्रभाकर तिवारी ने सुलझाए गए प्रकरणों की केश स्टडी व विवेचना की बारिकियों के बारे में बताया साथ ही नई तकनीक के अपडेट की जानकारी साझा किया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें, साइबर ठगी होने पर उसे गंभीरता से लेते हुए नई तकनीक की मदद से जल्द निराकरण किया जाए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, बिलासपुर के आरक्षक मुकेश वर्मा, जिले के थाना-चौकी प्रभारी व थाना में पदस्थ विवेचकगण एवं साईबर सेल की टीम मौजूद रहे।