सूरजपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
सूरजपुर :- प्रतापपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से 2 हजार 4 सौ रूपये कीमत के नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार 24 अक्टूबर 2020 को मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी व पुलिस टीम के द्वारा ग्राम सिलौटा अटल चैक के पास नशीली दवा बेचने की फिराक में गांव के ही ओम प्रकाश गुप्ता पिता अर्जुन प्रसाद गुप्ता उम्र 38 वर्ष को घुमते पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप आनरेक्स 100 एमएल का 20 नग कीमत 2 हजार 4 सौ रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 166/20 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एसआई नवलकिशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, विवेकानंद सिंह, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश कुजूर, शेखर मानिकपुरी व कौशलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये