सूरजपुर पुलिस ने देशी कट्टा के साथ 1 को किया गिरफ्तार….
सूरजपुर :- बुधवार, 03 मार्च 2021 को थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो को मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बाजारपारा निवासी कुलदीप साहू बाजार में देशी कट्टा हाथ में लेकर घुम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना से *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को अवगत कराया गया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी सूरजपुर पुलिस टीम के साथ स्थानीय बाजार पहुंचे जहां वह नहीं मिला जिस पर उसके पुराना बाजार स्थित मकान में पहुंचकर कुलदीप साहू को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो उसने अपने कमरे में रखे टीव्ही शोकेस के दराज से एक नग हाथ निर्मित देशी कट्टा प्रस्तुत किया जिसके संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने हाथ निर्मित देशी कट्टा जप्त कर आरोपी कुलदीप साहू अशोक साहू उम्र 22 वर्ष के विरूद्व धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये