सूरजपुर पुलिस की नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 55 हजार रूपये के नशीली दवाईयों सहित 1 गिरफ्तार, 110 नग नशीली कफ सिरप व परिवहन में मोटर सायकल जप्त
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर सूरजपुर से भैयाथान की ओर जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने ग्राम करकोटी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित लल्लू उर्फ मोहम्मद ईस्माइल पिता मोहम्मत युसुफ उम्र 31 वर्ष निवासी कब्रिस्तान मोहल्ला सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 110 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 55000 रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, पासकल लकड़ा, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, महेन्द्र यादव, सुशील, हेमन्त सोनवानी, आरक्षक भीमेश आर्मो, निलेश, कमलेश, अवधेश, राजू, अंचल नोबिन व सैनिक अनिल सक्रिय रहे।