सूरजपुर : चोरी के बर्तन व आभूषण सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही…
सूरजपुर : बीते 10 सितम्बर को ग्राम नेवरा निवासी तीरथराम राजवाड़े ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 सितम्बर की रात्रि में इसके घर से बर्तन एवं सोने के जेवर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा.दं.सं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही ग्राम नेवरा निवासी 22 वर्षीय पिंटू राजवाड़े को पकड़ा गया जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल किया जिसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए बर्तन एवं सोने के आभूषण कीमत 44200/- रूपये का जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई बीडी यादव, एएसआई कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा सहित अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।