छत्तीसगढ़
सूरजपुर के नए एसडीओपी गीता वाधवानी एवं एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने किया पदभार ग्रहण…
सूरजपुर : सूरजपुर के नए एसडीओपी गीता वाधवानी एवं एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने बीते दिन पदभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर भावना गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर से मुलाकात कर दोनों अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया।
एसडीओपी गीता वाधवानी वर्ष 2014 बैच के राज्य पुलिस सेवा अधिकारी है वे इसके पूर्व एसडीओपी बेमेतरा व 8वीं वाहिनी छसबल राजनांदगांव में पदस्थ रही। एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी इसके पहले एसडीओपी गोणला, एसडीओपी बलौदाबाजार, गंडई में पदस्थ रहे।