सूने मकान अंदर प्रवेश कर नगदी रकम चोरी करने वाली आरोपिया गिरफ्तार..
रायपुर : दिनांक 07.10.2024 को प्रार्थी किशोर सामतानी निवासी विजय शॉप गली फाफाडीह थाना गंज रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कि वह अपने पत्नि बच्चों के साथ गांधी उद्यान सिविल लाईन मार्निंग वॉक में गया था, वापस लगभग 09.30 बजे वापस आया तो देखा कि घर के मेन दरवाजा में ताला लगा था, और साईड दरवाजा खुला हुआ था रूम अंदर जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला था सामान अस्त व्यस्त था आलमारी एवं बैग को चेक करने पर बैग में रखे 1,35,000/- रूपयें नहीं था, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में माल मुल्जिम पता तलाश दौरान प्रार्थी के घर के सामने स्थित मकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन किया गया जिसमें एक महिला उम्र लगभग 25 से 30 साल गुलाबी कलर की सलवार सूट पहनी लगभग 08.00 बजे प्रार्थी के मकान में घुसते एवं निकलते दिखने पर संदेही/आरोपी महिला का हरसंभव पता तलाश कर पकड़ा गया, आरोपिया के कब्जे से चोरी की रकम 12 हजार रूपयें एवं चोरी के रकम से खरीदे गये दो बैग एवं कपडा आदि को जप्त किया गया। आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों की पता तलाश कर उसके के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों
01. श्रेया गुप्ता पति संजय गुप्ता उम्र 22 साल पता बुधवारी बाजार नवीन कालोनी परमहंस वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली छ०ग०।