सुहेला पुलिस द्वारा शातिर मो.सा. चोर को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया…
बलौदाबाजार – भाटापारा : दिनांक 18.10.2021 को प्रार्थी बिसेसर मेहर साकिन रावन द्वारा मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 18.10.2021 के 07.00 बजे प्रार्थी अपने मो.सा. काला रंग का स्पलेडर प्रो.नं सीजी 22 एसी 7060 को नाउ बहरा खार खेत के पास खडा कर खेत में काम कर रहा था। काम करके वापस 09.00 बजे आया तो वहां मो.सा. नही था। आसपास पता तलाश किया मो.सा. का पता नही चला तब प्रार्थी अपने मो.सा. सीजी 22 एसी 7060 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के दिनांक 18.10.21 को पेट़ो0 दौरान हिरमी, मोहरा रोड में अकेल संदिग्ध् व्यक्ति को घुमते देखकर अपनी अभीरक्षा में लेकर मो.सा. चोरी की संदेह पर स्टाफ एवं गवाहन के समक्ष हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी सोनू ऊर्फ राजू दास मानिकपुरी पिता दीगम्बर दास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 12, गौरी नगर, राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 18.10.21 को सुबह 08-09 बजे के रावन सीमेंट फेक्ट़ी की ओर बने रेल्वे ट़ेक की तरफ खेत से खडी मो.सा. स्पलेडर प्रो. नं. सीजी 22 एसी 7060 कीमती 20000रू. को हेंडल लाक नही होने से चोरी करना बताया तथा मो.सा. को मोहरा नर्सरी में छीपाकर पैदल रिस्तेदारी में जाते समय पुलिस के हाथ पकडा जाना बताया तथा आरोपी सोनू ऊर्फ राजू दास मानिकपुरी को हमराह स्टाफ एवं गवाहन के समक्ष चोरी के मो.सा. को मोहरा नर्सरी से बरामद किया गया आरोपी सोनू ऊर्फ राजू दास मानिकपुरी को आज दिनांक 20.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।