सीपत : शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर उसके साथ जबरन बलात्कार कर फरार ईनाम उद्घोषित अपचारी बालक गिरफ्तार…

सीपत : पिडिता का मामां के द्वारा दिनांक 22.09. 2021 को थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भांजी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,
पुछताछ कर कथन लिया गया बरामदगी पंचनामा तैयार कर पिडिता का महिला अधिकारी एवं माननीय न्यायालय से कथन कराया गया जो अपनी कथन में अपचारी बालक के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर बलात्कार करना बतायी फरार अपचारी बालक की गिरफतार हेतु हर संभव प्रयास किया गया था जो लगातार फरार रहने से 5000 रूपये ईनाम उद्घोषणा वरिष्ठ कार्यालय द्वारा किया गया था जो आज दिनांक 31.10.2022 को मुखबीर की सूचना फरार अपचारी बालक को जो दीवाली मनाने अपने गांव आया था दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफतार कर माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया है ।