सीपत : पत्नी उपर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया चंद घण्टो में गिरफ्तार…
सीपत : दिनांक 04.08.2024 को ग्राम नरगोडा में टीकाराम श्रीवास के द्वारा अपनी पत्नी गिरजा बाई श्रीवास पर सिलबट्टा से उसके सिर पर प्राणघातक वार कर गंभीर चोंट पहूंचाया है जिससे वह बेहोष होने पर पीडिता गिरजा बाई को ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर भेजा गया है की रिपोर्ट पर मौके पर अपराध धारा 109 बीएनएस के तहत देहाती नालसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में त्वरित टीम गठित कर आरोपी टीकाराम श्रीवास को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताये कि पत्नी के चरित्र शंका को लेकर परेषान था जो आरोपी से अलग बिलासपुर में रहती थी जो दिनांक 04.08.2024 को आरोपी से मिलने उसके घर आई तथा खेत बेच कर 12 लाख रूपये की मांग की जिस पर आपसी विवाद होने से गुस्से में आकर उसे धक्का देकर जमीन में गिराकर कमरा में रखे सिलबट्टा को उठाकर उसके सिर में दो बार पटक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मृत्यु होने से प्रकरण में हत्या की धारा जोड़कर आरोपी टिकाराम श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।