सीपत : नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपहृत कर बलात्कार करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफतार..

बिलासपुर : प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी बिना बताये कही चही गई है शायद कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया जिसकी सूचना उच्चधिकारीयों महोदय को देने पश्चात प्रकरण के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कि जा रही थी दौरान पतासाजी के अपहृता नाबालिक लड़की को दस्तयाब किया गया, आरोपी चन्द्रहास भोई उर्फ सोनू निवासी मोहरा के द्वारा बहला फुसला कर जबरदस्ती बलात्कार किया है जो प्रकरण में धारा 366,376, भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट जोडी जाकर आरोपी का पतासाजी किया गया जो घटना दिनॉक से फरार था।
प्रकरण में विवेचना दौरान फरार आरोपी चन्द्रहास भोई उर्फ सोनू का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लोकेशन चाहने हेतु सायबर सेल बिलासपुर को प्रतिवेदन भेजा गया था जो फरार आरोपी का लोकेशन पुणे (महाराष्ट्र) होना पाया गया जिसकी सूचना श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं सीएसपी श्रीमति स्नेहिल साहू को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर टीम बनाकर आरोपी को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज दिनॉक 09.09.2022 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
नाम आरोपी चन्द्रहास भोई उर्फ सोनू पिता स्व. घनश्याम उम्र 27 साल निवासी मोहरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.