सीपत : दहेज प्रताड़ना के प्रकरण का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में गिरफ्तारी के भय से पुलिस को देखकर लुकछिप रहा था आरोपी…

सीपत :- प्रार्थिया श्रीमती प्रतिभा उईके, निवासी ग्राम खोधरा, थाना सीपत, दिनांक-01/09/2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2016 में सामाजिक रीति-रिवाज से ओम उईके साथ हुई थी, जिनके दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे है, शादी के बाद से इसका पति ओम उईके आये दिन इसे दहेज में कम पैसा लाई है, कहकर शराब के नशे में मारपीट, गाली गलौच करता था, जिससे प्रार्थिया शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित है, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
थाना सीपत स्टाफ द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो पुलिस को आने की सूचना पाकर भाग जाता दिनांक- 12/07/2022 को मुखबिर सूचना पर दबिश देकर पकड़कर थाना लाया गया, जिससे जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम :- ओम उईके पिता कृपाल उईके, उम्र 32 वर्ष, सा. ग्राम खोंधरा, थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)