छत्तीसगढ़
सीपत : जान से मारने की धमकी एवं विडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार…
बिलासपुर : पिडिता ने दिनांक 03.07.2022 को थाना सीपत में लिखित आवेदन पेश की अपचारी बालक के द्वारा 02 बजे रात को मोटर सायकल में बैठाकर सीपत ले जाकर जान से मारने की धमकी एवं फोटो विडियो कर वायरल करने की धमकी देकर जबरन बलात्कार करने के संबंध में थाना सीपत में एफआईआर दर्ज कराई जिसकी सूचना उच्चधिकारीयो महोदय को देने पश्चात श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झां एवं सीएसपी श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्ग दर्शन से टीम बनाकर अपचारी बालक की पता तलाश की गयी जो बाहर भागने के फिराक में था जिसे सीपत पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से माननीय किशोर न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया हैं।