सीपत : ग्राम कौड़िया से हत्या के प्रयास के सभी आरोपी घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार…

सीपत : अशोक कुमार केवट, ट्रक ड्राईवर परमानंद साहू के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 10 एव्ही 6785 मे हेल्फरी का काम करता है जो दिनांक 23.10.2022 को रात्रि 08.30 बजे ड्राईवर परमानंद साहू एवं आहत भाई अशोक कुमार उक्त ट्रक को लेकर दीवाली पर फटाखा छोड़ने अपने गांव कौड़िया आया था ट्रक को साई मंदिर ग्राम कौड़िया के पास खड़े किये थे ट्रक को खड़े कर उतर रहे थे उसी समय गांव के ललित यादव, नूतन राठौर, ब्यास राठौर एवं अजय यादव आये और ट्रक को यहां क्यो खड़े किये हो कहकर गाली गलौच कर हाथापाई मारपीट कर गाड़ी को तोड़फोड़ करने लगे जो आहत अशोक कुमार केवट के द्वारा मना करने पर ललित यादव, नूतन राठौर, ब्यास राठौर एवं अजय यादव एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी देते हुये ललित यादव ने जान से मारने की नियत से आहत अशोक कुमार केवट के बाये तरफ बाखा मे चाकू से मार दिया तथा ट्रक ड्राईवर परमानंद साहू को लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाये, प्रार्थी रामेश्वर केवट आहत अशोक कुमार केंवट का भाई है, के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपियों को चंद घंटों के भीतर दबिश देकर सभी आरोपियों को उनके ग्राम कौड़िया से दिनांक 24.10.2022 को पकड़कर गिरफ्तार गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को आरोपी ललित यादव के कब्जे से जप्त किया गया है, प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है,सभी गिरफ्तार ललित यादव उर्फ रेवती रमन 2 – अजय यादव 3 – नूतन राठौर उर्फ नक्कू 4- ब्यास राठौर को न्यायिक रिमांड पर मान्नीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी :- 1. ललित यादव उर्फ रेवती रमन पिता सेमलाल यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम कौड़िया, थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) 2 – अजय यादव पिता रामायण यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम कौड़िया थाना सीपत, जिला- बिलासपुर, 3_नूतन राठौर उर्फ नक्कू पिता मोहन लाल उम्र 38 साल निवासी ग्राम कौड़िया थाना सीपत जिला-बिलासपुर 4- ब्यास राठौर पिता अभय राम राठौर उम्र 46 साल निवासी ग्राम कौड़िया थाना सीपत, जिला-बिलासपुर