सिरगिट्टी पुलिस को चोरी के दो प्रकरण के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,,150000 की सम्पत्ती जप्त..
बिलासपुर : सिरगिट्टी द्वारा थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर चोरी के प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी थाना सिरगिट्टी के दो प्रकरणों के घटनास्थल के आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को बारीकी से देखा गया घटना स्थल के आसपास दो अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमते व रेकी करते दिखे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की फुटेज को मुखबिरो को दिखाकर उनके संबंध में तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई उक्त दोनों व्यक्ति घुरू थाना सकरी के आस पास निवास करने की जानकारी प्राप्त हुई उक्त जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर संदेहियों के मिलने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई संदेही 1) शेखर सिंह पिता शेर सिंह उम्र 38 वर्ष 2) जसपाल सिंह पिता चरण सिंह 20 वर्ष दोनों निवासी गुरु थाना सकरी बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया दोनों संदेही प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहे सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों संदेही द्वारा चोरी का अपराध करना स्वीकार किए दोनो आरोपी के कब्जे से थाना सिरगिट्टी के 02 प्रकरणों में चोरी हुए 01 नग सोने की चैन ,02 नग सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी सोने का टॉप्स 02 जोड़ी सोने का लटकन, 01 जोड़ी चांदी का पायल, 01जोड़ी कान की बाली एवं नगद ₹7810 तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर कीमती लगभग ₹60000जप्त किया गया पुलिस द्वारा जप्त किए गए सामान ,नगद एवं मोटरसाइकिल का मूल्य लगभग ₹150000 से से अधिक है उक्त दोनों आरोपियों द्वारा चोरी का अपराध करना पाए जाने से उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.10.2021 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय बिलासपुर भेजा गया । थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी चोरी में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जावेगी
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में फैजुल होदा शाह ,सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, देव मून सिंह ,आरक्षक बोधु राम कुम्हार, मिथिलेश सोनी ,आफाक खान कमलेश शर्मा, की अहम भूमिका रही।