सारंगढ़ बिलाईगढ़, रायगढ़ जांजगीर चांपा, सक्ती जिले के कई थाना क्षेत्रों में हो रहे मोबाईल टावर बैटरी चोरियों का हुआ पर्दाफाश, 18 लाख रूपये की चोरी हुई बैटरी और जनरेटर बरामद 6 आरोपी गिरफ्तार, कुछ अन्य आरोपी फरार..
सरसींवा : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में हो रही लगातार बैटरी चोरी की शिकायत पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीरता को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को धोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निवेदिता धाल एवं उप पुलिस आधीक्षक मनीष कुवर के सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा सउनि. टीकाराम खटकर एवं चौकी प्रभारी कनकबीरा सउनि भगवती प्रसाद कुर्र की टीम गठित कर लगातार पतासाजी कराया जा रहा था मोबाईल टावर घटना स्थल एवं आस पास के जिलों के लगभग 200 सीसीटीव्ही फुटेज तकनीकी साक्ष्य और मुखबीर सूचना के आधार पर मुख्य सरगना भोजराम यादव एवं उसके गिरोह की उपस्थिति पाई गई थी जिस आधार पर आरोपियों से पूछताछ किया गया जिन्होने पूछताछ पर स्वीकार किया कि
दिनांक 14.01.2024 को ग्राम गाताडीह थाना सरसींवा के टावर से 24 नग बैटरी दिनांक 08.01.2024 को ग्राम लेन्ना (कोसीर) टावर से 20 नग बैटरी,
दिनांक 15.01.2024 को ग्राम दमदरहा (कनकबीरा) से 24 नग बैटरी, दिनांक 03.01.2024 को गोडम (सारंगढ़) टावर से 24 नग बैटरी
दिनांक 02.02.2024 एवं 03.02.2024 को ग्राम गिरवानी (भटगांव) से 03 नग बैटरी,
उक्त घटनाओं में विभिन्न थानो में धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है इसके अतिरिक्त
जिला सक्ती के डभरा रायगढ़ के खरसिया एवं भुपदेवपुर, जाजगीर के शिलादेही (बिरां), बलौदाबाजार के गिधौरी से कुल लगभग 400 नग बैटरी चोरी किये है। इन घटनाओं के मुख्य सरगना भोजराम यादव और गोविन्दा सिदार को घटना स्थलों पर प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबीर सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया है जिन्होने पूछताछ पर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बैटरियों को खरीद कर ताम्बा और रांगा निकालने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में खुलासा किया जिसमें आकाश अग्रवाल निवासी हमरा सुनील खर्रा निवासी कोतरी (सारंगढ़), कौशल साहू, निवासी बसना तथा पवन कुमार मिरी निवासी नरियरा (हसीद) को हिरासत में लिया गया। इन सभी आरोपियान के पास से घटना में प्रयुक्त 03 पीकअप वाहन सहित चोरी की 27 नग बेटरी एवं 42 नग बैटरी का रांगा निकला खोखा जप्त किया गया है शेष अन्य माल मशरूका एवं आरोपियान की पतासाजी जारी है। नाम गिरफ्तार आरोपी-
(1) भोजराम यादव पिता मोहितराम यादव उम्र 37 वर्ष साकिन सारसडोर थाना मालखरीदा जिला सक्ती छ०ग०। (2) गोविन्दा सिदार पिता समारू लाल सिदार उम्र 19 वर्ष साकिन बिलाईगढ़ थाना हमरा जिला सक्ती छ००। (3) आकाश अग्रवाल पिता बजरंग लाल अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन डभरा थाना उमरा जिला सक्ती । (4) सुनिल खर्रा पिता भीमसेन खर्रा उम्र 35 वर्ष साकिन कोतरी थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ (5) कौशल साहू पिता मनोज कुमार साहू उम्र 19 वर्ष साकिन बसना थाना बसना जिला महासमुंद (छ००) (6) पवन कुमार मिरी पिता बाबूलाल मिरी उम्र 35 वर्ष साकिन नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती छ००।
उपरोक्त आरोपियों को संबंधित प्रकरणों में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधि अनुरूप गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड में भेजा जा रहा है। अब तक इस प्रकरण में कुल 02, बैटरी चोर एवं 04 चोरी की बैटरी खरीदने वाले सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लगभग 18 लाख रूपये की चोरी गई बैटरी और लगभग 15 लाख रूपये के 03 वाहन जप्त किया गया है।