छत्तीसगढ़

जशपुर : मानव तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश के कानपुर से पीड़िता बरामद, प्रकरण के सभी आरोपी गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर : दिनाँक 13-03-2020 को थाना तपकरा के दूरस्थ ग्राम के एक पीड़ित ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मौसी की बेटी ग्राम सरकरा थाना तुमला जिला जशपुर निवासी चांदनी बाई,26 जनवरी से सप्ताह भर पहले प्रार्थी के घर आई थी व प्रार्थी की बेटी को अपने साथ अच्छे काम एवं अच्छा पैसा मिलने का लालच देकर काम पर ले जाने की बात बोली थी, जिस पर 26 जनवरी 2020 को प्रार्थी की लड़की बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी ।प्रार्थी के द्वारा अपनी बेटी की पतासाजी करते हुए चांदनी बाई के घर जाकर पता करने पर पता चला कि चांदनी बाई कानपुर उत्तर प्रदेश चली गई है ।इसके करीब तीन-चार दिन के बाद प्रार्थी की बेटी के द्वारा प्रार्थी को फोन कर बताया कि वह चांदनी बाई के साथ कानपुर आ गई है और चांदनी उसे दूसरे घर में छोड़ दी है तथा जिस घर में उसे छोड़ा है वे घर वाले उसे बाहर निकलने नहीं देते हैं और बोलते हैं कि उसे पैसे देकर खरीदे हैं जिस पर थाना तपकरा में धारा 365, 370 भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ के द्वारा महिलाओं एवं गुमशुदा बालक/ बालिकाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित विवेचना एवं पतासाजी के निर्देश का पालन करते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव( भा.पु.से) के द्वारा संजीदगी दिखाते हुए देश के अलग-अलग प्रांतों महाराष्ट्र, दिल्ली ,हरियाणा, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश हेतु 3 टीम गठित कर जशपुर जिले के सभी थानों के गुमशुदा बालक/ बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों की विवेचना हेतु रवाना किया था ,इसी क्रम में स. उ.नि मानेश्वर साहनी एवं उनकी टीम के द्वारा साइबर सेल जशपुर की मदद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के पीड़िता व आरोपियों को कड़ी मेहनत एवं लगन से पतासाजी करते हुए कानपुर उत्तर प्रदेश के शिवराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सदिकामऊ में पीड़िता का आरोपी रवि दीक्षित पिता लाल जी दीक्षित के घर में होने का पता चलने एवं सामान्य पूछताछ पर आरोपियों की संख्या अधिक होने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने पुनः जिले से एक टीम जिसका नेतृत्व महिला प्रधान आरक्षक प्रेमिका खलखो कर रही थी, को कानपुर रवाना किया जिसके बाद आरोपी रवि दीक्षित के घर दबिश देकर पीड़िता को आरोपी के चंगुल से बरामद किया गया। विवेचना दौरान पता चला कि आरोपिया चांदनी बाई जो रिश्ते में पीड़िता की रिश्तेदार है ,उसने अपने पति विशाल दुबे के साथ मिलकर पीड़िता को बहला-फुसलाकर कानपुर उत्तर प्रदेश ले जाकर आरोपी रवि कुमार दीक्षित एवं उसके बड़े भाई अमित कुमार दीक्षित के पास ₹60,000 में पीड़िता का सौदा तय कर तुरंत ₹10,000 लेकर बेच दिए थे। जिस पर आरोपियों चांदनी बाई व उसके पति विशाल दुबे को पुलिस टीम ग्राम हरदोई देवीनटोला जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश से पकड़कर उन्हें हिरासत में लेकर वापस थाना तपकरा जिला जशपुर लाकर इनके प्रकरण के विवेचक थाना प्रभारी तपकरा उप. निरी श्री वंशनारायण शर्मा के द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी रवि दीक्षित के द्वारा दिनाँक 22-10-2020 को पीड़िता पर दबाव बनाकर उसके साथ जबरन शादी कर लिया व शादी के पूर्व एवं पश्चात लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। पीड़िता को उनके परिजनों के सुपुर्द में देकर पीड़िता को बिक्री करने वाले आरोपी चांदनी बाई व उसके पति विशाल दुबे तथा पीड़िता को खरीदने वाले आरोपी रवि कुमार दीक्षित व उसके बड़े भाई अमित कुमार दीक्षित पिता लाल जी दीक्षित निवासी सदिकामऊ थाना शिवराजपुर कानपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 32/2020 धारा 365,370,366,506,376 भा. द.वि कायम कर दिनाँक 26-11-2020 को समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप. निरी. बी. एन शर्मा, स उ नि मानेश्वर साहनी, महिला प्रधान आरक्षक 356 प्रेमिका खलखो, आरक्षक 664 कलेश्वर साय, आरक्षक 432 भोला सिंह राठौर, आरक्षक 538 सुभाष साय पैंकरा, महिला आरक्षक 633 मंजू यादव, महिला आरक्षक 767 गीता यादव की सराहनीय भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!