छत्तीसगढ़

बिलासपुर : एक साल से फरार 420 के आरोपी गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी संतोष राय पिता स्व. महेन्द्र राय उम्र 31 साल पता डीआर-2-1/6 एन ई कालोनी तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर एवं शीतला प्रसाद त्रिपाठी पिता स्व. राजाराम त्रिपाठी उम्र 65 साल निवासी रतन लस्सी वाली गली थाना तारबाहर बिलासपुर तथा थाना अजाक के अपराध क्रमांक 01/20 धारा धारा 420,120-बी, 34 भादवि 3(1)(द)(ख) एसटी एससी एक्ट के प्रार्थी विघ्नेश्वर नायक ने पृथक-पृथक थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजेश सेठ व अन्य के द्वारा विनायका हाईट्स में फ्लैट दिलाने के नाम पर सेंट बैंक के अधिकारियों से मिलकर क्रमशः 27,00,000 रूपये व 27,50,000/-रूपये का लोन पास कराकर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध कायमी के बाद आरोपी राजेश सेठ की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी राजेश सेठ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज, श्री दीपांशु काबरा, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर. एन. यादव के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर पुलिस टीम गाजियाबाद रवाना हुई जहाँ पूर्व से ही साइबर सेल की टीम मौजूद थी, संयुक्त टीम द्वारा 72 घण्टे लगातार रैकी किया गया, जो आरोपी राजेश सेठ गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे पूछताछ हेतु नोटिस देकर थाना लाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की जायलो कार कमांक सीजी 10 एफ ए 8142 को जप्त किया गया। आरोपी ने बताया कि विगत 01 वर्ष से प्रत्येक 15 दिन में अपना हुलिया एवं स्थान बदलकर लूक-छिपकर अलग-अलग स्थानों में रह रहा था। आरोपी राजेश सेठ पिता स्व. कैलाश सेठ, उम्र 50 साल, मूल निवासी बलिया जापलीगंज थाना जापलीगंज जिला बलिया (उ.प्र.) वर्तमान पता विनायका होम्स तारबाहर, थाना तारबाहर जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा अपराध सदर धारा का घटित करना पाये जाने व उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

परोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, साइबर सेल प्रभारी कलीम खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक पी. आर. साहू, उप निरीक्षक मनोज नायक, सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक 1386 नवीन दुबे, प्रधान आरक्षक 246 भागवत सिदार, आरक्षक 131 प्रफुल्ल कुमार लाल, आरक्षक 1501 संदीप दुबे, आरक्षक 836 मुरलीधर भार्गव एवं आरक्षक 1264 मालिक राम साहू का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!