छत्तीसगढ़

ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईककरोड़ो रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा…

दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेडूडी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया गया।

जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की अलग-अलग टीम गठित कर देश के अन्य राज्यों में भेजी गई थी, उसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को दिल्ली क्षेत्र के पर्यावरण काम्प्लेक्स साकेत कालोनी के दो अलग-अलग मकानों में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री निखिल राकेचा (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में

दिनांक 16.11.2022 को विशेष टीम दिल्ली के लिये रवाना की गई, टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर दिल्ली के साकेत इलाके के दोनों मकानों में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादवे एप्प का संचालन कर रहे दो अलग-अलग ब्रांचों से 16 व्यक्तियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच 01 रेड्डी अन्ना 121 के आरोपियों के कब्जे से 02 नग लेपटॉप, 10 नग मोबाईल, 02 नग ब्रॉडबैण्ड, 18 नग बैंक एकाउण्ट, 01 नग एटीएम कार्ड, 13 नग सिम कार्ड, 03 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा), एवं ब्रांच 02 महादेव 266 के आरोपियों के कब्जे से 04 नग लेपटॉप, 20 नग मोबाईल, 01 नग पासबुक, 05 नग चेकबुक, 01 नग टेबलेट, 18 नग एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड, 02 नग वाईफाई ब्राडबैंड, 09 बैंक एकाउण्ट, 07 नग मोबाईल सिम, 10 नग लेखा जोखा रजिस्टर जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

आरोपीगण:- ब्रांच 01 रेड्डी अन्ना 121 

1. रविन्दर सिंह पिता रघुवीर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी चिखली धमधा रोड़ दुर्ग। 2. आनंद ठाकुर पिता सुभाष ठाकुर, उम्र 26 वर्ष, निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला दुर्ग 3. राहुल मांझी पिता श्रीधर मांझी उम्र 30 वर्ष, निवासी जोन 02 खुर्सीपार भिलाई दुर्ग। 4. महावीर सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष ग्रेट हकीमा अमृतसर पंजाब। 5. करन धनकर पिता संतोष धनकर उम्र 21 वर्ष निवासी मुढ़ीपार रसमड़ा सोमन राजनांदगांव

ब्रांच 02 महादेव 266:-

01. नरेन्द्र सिंह गिल पिता हीरा सिंह गिल उम्र 25 वर्ष निवासी क्वा.नं.15 सड़क नं.10 सेक्टर 04 भिलाई भट्टी जिला दुर्ग छ.ग. 02. सर्वजीत सिंह पिता परमजीत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी क्वा.नं.82ए केएलसी सेक्टर 11 खुर्सीपार जिला दुर्ग 03. चन्द्रभूूूषण साहू पिात राजेष साहू उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर मछली मार्केट शक्ति चौक थाना सुपेला 04. आकाष चौधरी पिता अनिल चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी क्वां.7ए, सड़क नं 06 सेक्टर 11 जोन 01 खुर्सीपार भिलाई दुर्ग 05. नवीन कुमार बंजारे पिता षिव दयाल बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी 10जी सड़क 25 सेक्टर 04 भिलाई 06. मोनीष सोनवानी पिता सत्येन्द्र सोनवानी उम्र 25 वर्ष निवासी 5/23 सड़क 10 सेक्टर 04 भिलाई 07. मोह.गुलरेज पिता मोह.अनीष उम्र 22 वर्ष निवासी असरफी रोड़ हानिफ बाड़ा फरीदनगर सुपेला भिलाई। 08. जयंत सेन पिता संजय सेन उम्र 22 वर्ष निवासी कैम्प 01 शास्त्री नगर अजय चौहान घर के सामने छावनी भिलाई 09. अभिषेक साहू पिता घनष्याम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी आजाद पारा बस्ती रिसाली नेवई दुर्ग। 10. मोह.सोहेल खान पिता अब्दुल वहाब खान उम्र 24 वर्ष निवासी फरीद नगर असरफी रोड़ आकृति हाईटस के पास सुपेला। 11. रोषन सिंह पिता जरनैल सिंह उम्र 25 वर्ष राम नगर साहू पारा सुपेला दुर्ग।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!