छत्तीसगढ़
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मुंगेली : थाना लोरमी मे पीडिता ने ग्राम बुधवारा निवासी आरोपी गोविंद टंडन के द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करने से पीडिता 07 माह गर्भवती होने की रिपोर्ट पर थाना लोरमी मे अपराध क्रमांक 627/22 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया एवं प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण मे विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से आरोपी गोविंद टंडन को ग्राम बुधवारा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।