छत्तीसगढ़

शहर में संचालित 16 स्पा सेंटर पर की गई रेड कार्यवाही, बंद पाए जाने वाले 07 स्पा सेंटर्स पर अलग से पंचनामा की कार्यवाही की गई..

दुर्ग : 02.09.2021 को शाम 6:00 बजे पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर के 16 स्पा सेंटर पर दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा रेड की कार्यवाही की गई। जिसमें 13 थाना प्रभारी के द्वारा अकस्मात छापेमारी कार्यवाही कर समस्त स्पा सेंटर को चेक किया गया। जिसमें कुछ इस स्पा सेंटर बंद पाए गए, बंद पाए गए स्पा सेंटर के मालिकों को बुलाकर गवाहों के समक्ष खुलवाया गया, जिस पर ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा को चेक करने पर कुछ लोग अंदर पाए गए जिससे पूछताछ पर बताया कि किसी के द्वारा बाहर से बंद करके लॉक कर दिया गया था, जिस पर पुलिस के द्वारा विधिवत पंचनामा की कार्रवाई की गई एवं कंट्रोल रुम भिलाई में उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई।

शहर के 16 स्पा सेंटर में 07 स्पा सेंटर बंद पाए गए, जिसमे अलग से पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं कंट्रोल रूम उपस्थित होने की सूचना दी गई। स्पा सेंटर जिसमे रेड कार्यवाही की गई जो निम्नांकित हैं-

एसेंस स्पा मॉल, सेंस स्पा मॉल, सेंसेशन स्पा मॉल, ओरा थाई स्पा मॉल, अवनी ट्रू स्पा मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल,अंगम स्पा जुनवानी , लक्सी स्पा जुनवानी, ली स्पा जुनवानी, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी , लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला।

उपयुक्त रेड कारवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग श्री संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी के साथ शहर के 13 निरीक्षको के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर कार्यवाही की गई। जिसमें निरीक्षक भूषण एक्का, निरीक्षक गौरव पांडे, निरीक्षक गोपाल वैश्य, निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, निरीक्षक राजेश बागड़े, निरीक्षक मोनिका पांडे, निरीक्षक सी. तिर्की, निरीक्षक श्रुति सिंह, निरीक्षक भर्ती मरकाम, निरीक्षक वी प्रभा राव, उपनिरीक्षक कमला यादव सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा उपस्थित थे। दुर्ग पुलिस के द्वारा आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!