वेगनार कार में गांजे की तस्करी कर रहे किशोर सहित चार तस्कर गिरफ्तार,10 किलो गांजा, वेगनार कार और 05 नग मोबाइल जप्त….
रायगढ़ : दिनांक 26/09/2021 को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा वेगनार कार में ओडिशा से गांजा की तस्करी कर रहे 04 आरोपित को पकड़ा गया है, जिसमें एक 17 वर्षीय किशोर है, इनके कब्जे से 10 किलो गांजा, 05 नग मोबाइल एवं परिवहन में प्रयुक्त वेगनार कार की जप्ती की गई है, आरोपियों पर NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26/09/2021 के दोपहर थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिला कि ओडिशा से एक वेगनार कार में बिलासपुर की ओर जाने के लिए गाड़ी निकली है । थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर अपने स्टाफ को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर नाकेबंदी के लिए रवाना हुए । पुलिस पार्टी द्वारा सोहेला बरमकेला मेन रोड़ बिरनीपाली बार्डर गेट के पास पंहुचकर नाकेबंदी किया गया, शाम करीब 16:15 बजे एक सिल्वर कलर का वेगेनार क्रमांक CG 10- BE- 0971 को सोहेला ओड़िसा से बरमकेला की ओर आते देख पुलिस पार्टी द्वारा रोका गया जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे । कार में बैठे व्यक्तियों को चेकिंग के कारण बताते हुए वाहन के पीछे डिक्की को चेक किया गया जिसमें खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ 10 पैकेट में गांजा रखा हुआ पाया गया । गांजा की तस्करी करते पाये गये आरोपियों से 10 किलो गांजा कीमती 60 हजार रूपये, अपराध में प्रयुक्त सिल्वर कलर का वेगेनार कार कीमती 6 लाख रूपये, 05 नग मोबाइल कीमत लगभग 26,200/- रूपये कुल करीब 07 लाख रूपये की सम्पत्ति जप्त की गई है ।
गांजा तस्कर 1.शैलेन्द्र राठौर पिता मूलचंद राठौर उम्र 23 वर्ष सा. पेड्रा थाना पेंण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 2. दीपक राठौर पिता तोपचंद राठौर उम्र 25 वर्ष सा. बपरवार थाना पेड्रा जिला जीपीएम 3. सीताराम राठौर पिता कार्तिक राठौर उम्र 27 वर्ष सा. पंडरीपारा थाना गौरेला जिला जीपीएम (4) विधि के साथ संघर्षरत बालक पर थाना डोंगरीपाली में 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर समक्ष न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया, आरक्षक सुशील यादव, जगजीवन जोल्हे, मुरलीधर सिदार और जयमन एक्का का महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।