छत्तीसगढ़

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा/जुआ संचालित करते 4 सटोरी गिरफ्तार, क्रिकेट मज़ा ऐप, क्रिकेट फ़ास्ट लाइव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से सट्टे का दाव लगवाते थे..

ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पाकिस्तान इंग्लैंड के मैच में सट्टा संचालित कर रहे थे आरोपी

रायपुर जिले में सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस उप महा निरिक्षक श्री अजय यादव द्वारा सभी पुलिस राजपत्रिक अधिकारीयों एवं थाना प्रभारियों को कार्यवाही का निर्देश दिए है जिस पर समस्त थाना क्षेत्रों में मुखबीर तैनात कर सुचना एकत्र कि जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 8/7/21 को सुचना मिला कि कुछ लोग अवन्ति विहार में सट्टा खिला रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय क्राइम श्री अभिषेक महेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नसर सिद्दकी के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही में ऑनलाइन सट्टा खिलवाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो ऑनलाइन मोबाइल लैपटॉप में सट्टा का संचालन करते पकडे गए पूछताछ पर अपना नाम 1. दिलीप चावला s/o नानक राम उम्र 46 वर्ष 2. संजय चावला s/o नानक राम उम्र 28 वर्ष 3.मेहुल चन्दानी s/o प्रकाश भाई4.सूरज सिंह राजपूत s/o विजय उम्र 26वर्ष बताये जो सटोरी ऑनलाइन क्रिकेट मज़ा ऐप, क्रिकेट फ़ास्ट लाइव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से सट्टे का दाव लगवाते थे. सटोरियों के कब्ज़े से 33 नग मोबाइल, एक लेपटॉप, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक टीवी, केलकुलेटर नगद 15000 ₹ जप्त कुल 2,76,000 ₹ कि सामग्री जप्त

आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 258/21 धारा 4(क ) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर कार्यवाही किया गया..

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला, उप निरिक्षक उमाशंकर राठौर, आरक्षक 1724 अमित सिन्हा, 2111 हेमंत गिलहरे, 2566 जानकी शरण, 1968 कुलदीप, महिला आरक्षक 1235 मृलालिनी का महत्वपूर्ण भूमिका रही..

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!