विवाहित महिला को जबरदस्ती अपहरण कर अपने घर में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली महिला ने दिनांक 15.03.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.03.2023 के रात्रि करीबन 07 बजे अपने पति से झगड़ा-विवाद होने पर पड़ोस के एक व्यक्ति के यहां सोई हुई थी, रात्रि करीबन 11ः00 बजे इसके पास आरोपी दुबराज यादव आया और इसे जबरन उठाकर खींचते हुये अपने साथ अपने घर ले गया और घर में बंदकर जान से मारने की धमकी देते हुये दिनांक 10.03.2023 तक दुष्कर्म किया है। दिनांक 10.03.2023 के प्रातः में आरोपी ने प्रार्थिया को अपने घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने घर आकर अपने साथ घटित घटना के संबंध में पति एवं अन्य लोगों को जानकारी दी है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 342, 376(2)(एन), 506 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश कर प्रकरण के आरोपी दुबराज यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी दुबराज यादव उम्र 25 साल को दिनांक 16.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।