वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को किया गया गिरफ्तार…

रायपुर : – इस प्रकार है कि थाना पुरानी बस्ती के मर्ग क्रमांक 12/2022 धारा 174 जा . फौ . के मृतिका श्रीमती स्मिता कल्यारी पति ललित कल्यारी उम्र 37 वर्ष निवासी महामाई पारा डबरी पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. के मर्ग के संबंध में जांच दौरान मृतिका के माता पिता का कथन , मर्ग पंचनामा , पंचानो के कथन गवाहो का कथन , घटना स्थल का निरीक्षण , मृतिका के सुसाईड नोट व घटना से संबंधित छोटी-छोटी कड़ी को जोड़ने पर पाया गया कि ललित कल्यारी के द्वारा शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते हुए मृतिका श्रीमती स्मिता कल्यारी को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित किया गया जिससे क्षुब्ध होकर मृतिक श्रीमती स्मिता कल्यारी आत्महत्या कर ली जांच पर ललित कल्यारी का कृत्य धारा 306 भादवि का अपराध कारित किया जाना सबुत पाए जाने से आरोपी की विरुद्ध थाना पुरानी में अप . क . 207 / 2022 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध होने की भनक आरोपी को लगने पर भागने की फिराक में था किन्तु पुलिस की ततपरता तथा श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर श्री प्रशान्त अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा श्रीमान अति ० पुलिस अधीक्षक महोदय( पश्चिम )श्री आकाश राव गिरिपुंजे व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी पुरानी बस्ती लखन लाल पटेल के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी ललित कल्यारी पिता स्व . ननकु राम कल्यारी उम्र 39 वर्ष निवासी महंत पारा रूद्र चौक लाखेनगर थाना आजाद चौक रायपुर हाल पता- महामाई पारा डबरी पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छग . को तत्काल पकड़ कर दिनांक 30.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया ।