रास्ता पुछने के बहाने गले में पहने 07 नग सोने की पत्ती लूटकर भाग वाले आरोपी 24 घंटे के अंदर के गिरफ्तार…

कबीरधाम :- दिनांक 26.06.2021 के प्रातः 09:45 बजे ग्राम इंदौरी, थाना पिपरिया नेशनल हाईवे रोड में तीन अज्ञात मोटर सायकल सवार व्यक्ति द्वारा पीड़िता से रास्ता पुछने के बहाने उसके गले में पहने हुए 07 नग सोने की पत्ती की माला को खींचकर लूटकर धक्का देकर मोटरसायकल में भाग जाने की सूचना थाना में प्राप्त होने पर तत्काल सरहदी थाना एवं चौकी में नाकाबंदी पाईट लगाया जाकर सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त हुलिया के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों की पतासाजी प्रांरभ किया गया।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन पर थाना पिपरिया की सहयोग के लिए थाना कोतवाली, सहसपुर लोहारा, चौकी बाजार चारभाठा एवं साईबर सेल की विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त हुलिया के आधार पर संदेहियों से पुछताछ कर आरोपियों की शिनाख्तगी कर आरोपी (1) संतोष साहू पिता स्व. रामनाथ साहू उम्र 35 साल निवासी बबई थाना स.लोहारा (2) मजीद ऊर्फ पिन्टु खान पिता स्व. हबीब खान उम्र 30 साल निवासी अटल आवास घुघरी कला थाना कवर्धा (3) महेश पटेल पिता जयलाल पटेल उम्र 21 साल निवासी भिंभौरी थाना स.लोहारा जिला कबीरधाम की हरसंभावित स्थान पर दबिश देकर पतासाजी कर गिरफ्तारी कार्यवाही कर लुट की संपत्ति 07 नग सोने की पत्ती को बरामद कर थाना पिपरिया के अपराध क्रमांक 201/21 धारा 392,34 भादवि के तहत् रिमांड में भेजा गया।