छत्तीसगढ़

रायपुर : 29 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ाया गांजा तस्कर, उड़ीसा से यू पी तक गांजे की सप्लाई करता था गिरफ्तार आरोपी…

रायपुर : दिनांक 10.06.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बैगों में काफी सारा गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर उरला पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई। सूचना की तस्दीक की गई। वहॉ पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था और उसके पास 03 बैग तथा 01 थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर मौके से घबरा कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा त्वरित घेराबंदी कर पकड़़ा गया तथा उस संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में 03 बैंग तथा 01 थैला में ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला। जिसका वजन 29 किलोग्राम कीमती लगभग कीमती 2.90 लाख रूपये पाया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी गांजा का कई खेपों का सप्लाई उड़ीसा से उ.प्र. के अलग-अलग जगहो ंमें कर चुका है और हर बार पुलिस से बच निलकने की बात भी स्वीकार किया । आरोपी को विधिवत कार्यवाही पश्चात् आज दिनांक 10.06.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड भेजा जा रहा है। उरला पुलिस के द्वारा लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों की धरपकड़ की प्रक्रिया जारी है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि श्रवण मिश्रा, आर.2620 अर्जुन रात्रे, आर.512 शाहबुद्दीन आर.1070 पियुश धु्रव आर.2165 नरेश प्रधान की भूमिका सराहनीय रहीं।

गिरफ्तार आरोपी:-  

01.रामकरण कोयरी पिता जगरू कोयरी उम्र 21 साल साकिन बन्डाखुटार थाना अंतु जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.)

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!