रायपुर : सट्टा संचालित करते 03 आरोपी गिरफ्तार नगदी समेत सट्टा-पट्टी जप्त……

रायपुर – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सट्टा एवं जुआ का संचालन करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.07.21 को सायबर सेल एवं थाना गोबरानवापारा की संयुक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार पास दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर सटोरियों को चिन्हांकित कर रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी सागर नवरंगे एवं विजय कुमार लाखे को पकड़कर उनके कब्जे से नगदी 18,800/- रूपये, मोबाईल फोन एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
इसी क्रम में सायबर सेल एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत ग्राम भटगांव पुल के पास सट्टा का संचालन करते आरोपी नंद कुमार कुर्रे को पकड़कर उसके कब्जे से नगदी 2250/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
सट्टा/जुआ का संचालन, अवैध रूप से शराब की बिक्री तथा नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध रायपुर का अभियान लगातार जारी रहेगा।
थाना गोबरानवापारा के प्रकरण में गिरफ्तार
01. सागर नवरंगे पिता संतोष नवरंगे उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 09 सतनामी पारा गोबरानवापारा रायपुर।
02. विजय कुमार लाखे पिता बलीराम लाखे उम्र 42 साल निवासी राम जानकी पारा सोमवारी बाजार गोबरानवापारा रायपुर।
थाना मुजगहन के प्रकरण में गिरफ्तार
01. नंद कुमार कुर्रे पिता भंवर लाल कुर्रे उम्र 32 साल निवासी ग्राम धुसेरा थाना मुजगहन रायपुर।