रायपुर : शासकीय नौकरी लगाने की झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : आरोपी ने अपने परिचित के कु. देवश्री साहू एवं नरनारायण सिंह चन्द्रा को उससे रकम ऐठने के लिए अपने मौसेरा भाई प्रिंस शरद के साथ मिलकर योजना बनाकर कु. देवश्री साहू को बिजली विभाग मे कम्प्युटर आपरेटर की नौकरी लगाने 05 लाख रूपये की मांग किये तथा नरनारायण सिंह चन्द्रा को एसईसीएल कोरबा मे असिस्टेन्ट इंजीनियर की नौकरी लगाने 08 लाख रूपये की मांग किये थे। दिनांक 28.12.2019 को बलबीर ढाबा तेलीबांधा रायपुर मे बुलाकर दोनो से 02-02 लाख रूपये नगद प्राप्त किये तथा प्रिंस शरद के खाता मे फोन–पे से 30 हजार रूपये कुल 04 लाख 30 हजार रूपये प्राप्त कर अपने मोबाईल बंद रखकर रकम को खर्च कर खयानत कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियो के पता तलाश हेतु टीम भेजी गयी थी। जिसमे से आरोपी दिलीप कुमार टांडिया को अनुपपूर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, आरोपी प्रिंस शरद अपने मौसेरे भाई दिलीप कुमार टांडिया की गिरफ्तारी की सूचना पाकर सकुनत से फरार हो गया। आरोपी दिलीप कुमार टांडिया को दिनांक 20.11.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।
नाम आरोपी दिलीप कुमार टांडिया पिता बाबू लाल टांडिया उम्र 41 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 03 वेंकटनगर थाना व्यंकटनगर जिला अनुपपूर (म.प्र.)