रायपुर : लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूटा गया पर्स, एटीएम, रकम बरामद..
रायपुर : दिनांक 06.08.2022 के करीबन 09.00 की रात्रि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर संदीप महतो अपनी ट्रक को नवदुर्गा कंपनी उरला के पास खड़ी करके वंदना इस्पात से ऑटो लेकर रिंग रोड नं. 2 तक जाने के लिये निकाला था, ऑटो में पहले से दो लोग सवार होकर जा रहे थे , उनमें से एक ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाने के लिये प्रार्थी से मोबाईल मांगा।
प्रार्थी द्वारा मोबाईल देने से मना करने पर, झटका देकर प्रार्थी के मोबाईल को छीन लिया और उसके जेब में रखे पर्स को भी लूट कर ऑटो से कूद कर फरार हो गये। प्रार्थी ने उन दोनों का पीछा भी किया गया पर वे फरार हो गए थे ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में आरोपियों के खिलाफ अप.क्र.373/22 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी से घटना के संबंध में बारीकी से जानकारी ली जा कर आरोपी की पहचान किया गया एवम उसमे से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जिससे लूटा गया पर्स नगदी आदि बरामद किया गया है , वारदात में शामिल उसके अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है, आरोपी से छेत्र में घटित अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है !