रायपुर : लिव इन रिलेशनशिप में रह कर करने चला था दूसरी शादी, पीड़िता ने लगाया झांसे में रख कर दैहिक शोषण का आरोप..
रायपुर : पिछले तीन सालों से लगातार शादी का झांसा देकर आरोपी द्वारा दैहिक शोषण किये जाने की रिपोर्ट प्रार्थिया द्वारा उरला थाने ने दर्ज कराया गया, पीड़िता की रिपोर्ट पर दिनांक 4.8.22 को थाना उरला मंे अपराध धारा सदर 376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दोनो मेडीकल प्रोफेशन में है..मेडीकल इक्यूपमेंट की मार्केटिंग सेलिंग का काम करते है…पीड़िता आरोपी की जूनियर है इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता को झांसे में रखा और दैहिक शोषण करता रहा..कुछ समय तक दोनो लिव इन में भी रहे….आरोपी ने लड़की का आधार कार्ड फर्जी बनाया था जिसमे अपने आपको लड़की का पति लिखाया है ,ताकि घूमने फिरने, मकान लेने, साथ रहने में कोई दिक्कत न हो …लड़की को झांसे में लेकर वर्षो उसकी मासूमियत का फायदा उठाता रहा…
हद तो तब हो गई जब आरोपी ने लड़की को बिना बताए दूसरी लड़की से शादी करने की पूरी तैयारी कर लिया ,कार्ड छप गए ,जब पीड़िता लड़की को यह बात पता लगी तो उसने इस बात की सच्चाई का पता किया बात सही थी .. लड़की ने आरोपी से मिन्नते की पर वह नही पसीजा तब मजबूरी में उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी ! उरला पुलिस ने रिपोर्ट के बाद चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ! आज दिनांक 05.08.22 को ही आरोपी को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपी व पताः-
01.रितेश कुमार सोनी पिता पवन कुमार सोनी उम्र 27 साल साकिन बम्बलेश्वरी नगर गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर छ.ग.।