छत्तीसगढ़
रायपुर : रात्रि गश्त के दौरान पकड़े गये आदतन चोर, औद्योगिक क्षेत्र में घूम-घूमकर करते थे चोरी…

रायपुर : दिनांक 07.06.22 को रात्रि गश्त के दौरान एक ऑटो में चोरी का सामान ले जाते 02 आरोपियों को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से ट्रेक्टर ट्रॉली के 06 पैनल, हाईवा ट्राली के 03 पैनल तथा 01 ऑटो क़्र सीजी 04 ई 9795 कीमती 01 लाख रूपये का जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी की शिकायत मिल रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि और कई चोरी की वारदातो का अंजाम दे चुके है। थाना उरला में दोनों आरोपियों के विरूद्ध 41(1+4) जॉफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01.गुड्डू यादव पिता अनिरूद्ध यादव उम्र 42 साल साकिन राजेन्द्र नगर उरला बाजार उरला थाना उरला रायपुर
02.कान्हा सागरवंशी पिता मन्नू सागरवंशी उम्र 22 साल साकिन उरला बाजार उरला थाना उरला रायपुर