रायपुर : मादक पदार्थ 11 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :- दिनांक14.07.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि भनपुरी तिराहा खमतराई के पास दो व्यक्ति लाल एवं भूरा रंग के सफर बैग में मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम निलेश सिंह एवं अजय सिंह बताये अपने पास रखे लाल एवं भूरा रंग बैगो को तलाशी लेने पर मादक पादर्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध अप.क. 543/22 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 10 किलो 400 ग्राम किमती लगभग 2,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इसी प्रकार दिनांक15.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि भनपुरी तिराहा खमतराई के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी करने ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी रोशन ताण्डी उर्फ गोलू को पकड़कर आरोपी के पास रखे सफेद रंग के बैग को तलाशी लेने पर मादक पादर्थ गांजा मिलने पर अप. क. 545 / 22 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 01 किलो 100 ग्राम किमती लगभग 11,000 रूपये जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी-
01. निलेश सिंह पिता स्व. सदाशिव सिंह उम्र 45 वर्ष सा. गरौती थाना तिन्दुवारी जिला बांदा (उ.प्र.)
02. अजय सिंह पिता देवकुमार सिंह उम्र 33 वर्ष सा.. रावतपुर थाना आहत जिला फतेहपुर (उ.प्र.)
आरोपी 01. रोशन ताण्डी उर्फ गोलू पिता धनीसिंग उम्र 26 वर्ष सा. पुरानी बस्ती कुकरीपारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर