छत्तीसगढ़

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) में तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान ” विषय पर परिचर्चा का आयोजन 100 अधिक विद्यार्थी, अधिकारी एवं कर्मचारी हुए शामिल

रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) में प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार तिवारी के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई की प्रभारी डॉ. सुषमा पटेल के नेतृत्व में दिनांक 29.11.2021 को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान ” विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया, जिसमें डॉ. टी.के. टोण्डर जिला नोडल अधिकारी (NTCP) एवं उनके सहयोगी चिकित्सकीय दल के द्वारा तम्बाकू सेवन करने के दुष्प्रभाव, छोड़ने के उपाय, शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु दिशा-निर्देशों, येलो लाईन कैम्पेन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उक्त परिचर्चा में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न रोचक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये। तत्पश्चात जागरूकता लाने के लिए वहां उपस्थित लगभग 100 से ज्यादा रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाम्पलेट वितरण किया गया। रेडक्रॉस

अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा रेडक्रॉस इकाई की प्रभारी डॉ. सुषमा पटेल को महाविद्यालय एवं जिला स्तरीय एवं सेवा से संबंधित गतिविधियों में सक्रियता लाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवकों- ओमप्रकाश रात्रे, शिवकुमार राम, सुकांती यादव, दिव्या साहू, इन्द्रजीत साहू, पार्वती खड़िया, सावित्री सोनवानी, मिथिला प्रधान, प्रियंका किसान, मीरा निषाद, खिलेश्वरी चौहान, राजनंदिनी सिदार, हसीना साव. शशिभूषण चौहान, प्रीति निराला, हर्षिता पटेल, साधना पटेल, लीला चौहान, पूजा साहू, पुष्पांजली साव, मैथिली दास, अमित मिश्रा, भूपेन्द्र पोर्ते, रामरतन मिरी, सपना बंजारा. तिलोत्तमा राठिया, सीमा यादव, याशमीन भगत, राजेश्वरी भास्कर एवं प्रीति मरावी का सहयोग रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!