रायपुर : पेट्रोल पंप के पास से मोबाईल फोन लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर – दिनांक 15.08.2021 को रात्रि करीब 01.45 बजे प्रार्थी मोहम्मद नदीम निवासी मठपुरैना टिकरापारा अपने मित्र निलेश नायडू के साथ मोपेड होण्डा डियो मंे पेट्रोल डलवाने जय जवान पेट्रोल पंप आनंद नगर चैक पास गया था। इसी दौरान वहां पहले से उपस्थित लड़के अचानक आकर निलेश से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर लड़के प्रार्थी व उसके मित्र निलेश के साथ मारपीट किये तथा मोह0 हासिम नामक लड़के ने प्रार्थी का मोबाईल फोन जिसे निलेश नायडू अपने जेब में रखा था को लूट कर भाग गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमंाक 368/21 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी *मोह0 हासिम अहमद पिता स्व0 लतीफ अहमद उम्र 21 साल निवासी बैजनाथपारा थाना कोतवाली रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन* जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।