रायपुर : पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपी व विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 04 गिरफ्तार…
रायपुर : प्रार्थी अभय कुमार तिवारी पिता स्व0 प्रमोद पाण्डेय उम्र 25 साल साकिन सुमित बाजार के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर दिनांक 28.11.2023 के रात्रि करीबन 11.30 बजे प्रार्थी घर में था उसी समय घर के पास झगड़ा विवाद होने की आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखा तो मोटू बंगाली के घर के पास उनका भाई अजय पाण्डेय खून से लथपथ पड़ा था जिनके पेट, दांये पैर के पीछे जांघ एवं घुटना के नीचे, दायां हांथ के पंजा में गंभीर चोट लगा था भाई अजय पाण्डेय से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि बादल साहू, उमेश जोशी ने पुरानी झगड़ा विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे जिसे गाली देने से मना करने पर अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नीयत से उमेश जोशी, विक्रांत साहू एवं अन्य के द्वारा मिलकर अपने पास रखे धारदार हथियार को निकालकर मारपीट कर चोट पहुंचा कर घटना स्थल से फरार हो गये है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियो की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक एवं आरोपी विक्रात साहू एवं उमेश जोशी को पकडकर घटना के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया l
जिस पर सभी आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर कार्यवाही किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में 25, 27 आम्र्स एक्ट जोडी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01. विक्रांत साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 21 साल साकिन रावतपुरा कालोनी फेस-02 मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर
02. उमेश जोशी पिता स्व0 राजेश जोशी उम्र 20 साल साकिन संतोषी नगर सुमित बाजार के पास थाना टिकरापारा रायपुर
03. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक