रायपुर : धरसींवा विधायक कार्यालय सांकरा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर झीरम घाटी में शहीद योगेंद्र शर्मा सहित शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर :- झीरम घाटी की घटना को देश नहीं भुला सकता आप को बतादें नक्सलियों द्वारा कायराना हमले में देश ने अपने वीर सपूतों को खोया,आज छत्तीसगढ़ ही नही पृरा देश झीरम घाटी में वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है इसी कड़ी में धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने भी अपने पति शहीद योगेंद्र शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ साथ सिलतरा के साई कृपा हॉस्पिटल सहित धरसींवा सरकारी हॉस्पिटल में जाकर फल,मिक्सर,बिस्किट सहित कोविड-19 किट,(मास्क,फेस सील्ड,सेनेटाइजर, हैंडगलब्स का वितरण की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधव राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा धरसीवा जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा कमल भारती नगर पंचायत अध्यक्ष कूरा ढालेंद्र वर्मा जनपद सदस्य नीतू साहू सरपंच प्रमोद शर्मा, एवं समस्त सरपंच गण,पार्षद गण,एल्डरमैन, समस्त सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी व समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित हुए लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये