रायपुर : दो बदमाशो के खिलाफ की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही…

रायपुर : विगत दिनों से थाना क्षेत्रांतर्गत आम लोगों को परेशान करने छिना झपटी, जैसी घटना करने की शिकायते पुराने बदमाश रामभरोस व बंटी यादव के खिलाफ मिल रही थी ! उरला पुलिस को काफी दिनो से इनकी तलाश थी। मुखबीर से सूचना मिली की आज ये दोनो बदमाश वारदात करने के फिराक में हथियार ले कर घूम रहे है सूचना पर तत्काल उरला पुलिस द्वारा शीघ्र घेराबंदी कर इन्हें हथियारों के साथ पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामले में कार्यवाही करते हुवे ,थाना उरला में अपराध क्र. 330/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्र. 331/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम व पताः-
01. रामभरोस पिता बीर सिंग उम्र 20 साल ग्राम अमजर पो0 पोंडी थाना पशान जिला जिला कोरबा हॉल पता- सौरभ पाईप कंपनी प्रा.लिमि. कन्हेरा रोड उरला थाना उरला जिला रायपुर।
02. अजय यादव उर्फ बंटी पिता राम विष्णु यादव उम्र 19 साल साकिन सरोरा नेहरू चौक नवदुर्गा किराना स्टोर्स के पास थाना उरला जिला रायपुर