छत्तीसगढ़

बिलासपुर : दिनदहाड़े लुटपाट करने वाला 05 आरोपी चंद घण्टों में गिरफ्तार, लूट के माल को पुलिस ने किया…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- रतनपुर दिनांक 25-26.03.2021 के दरम्यानी रात थाना रतनपुर क्षेत्र की डायल 112 को कॉलर यंशवत तिवारी की कॉल मिली जिसमें प्रार्थी यशवंत तिवारी अपने और अपने साथी के साथ मदनपुर मोड पर रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 06 युवको द्वारा रास्ता रोककर टक में तोडफोड एंव मारपीट करते हुए 12000 रू लूट लेने की शिकायत दर्ज कराया। डायल 112 की सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर अपने पेट्रोलिग गाडी एंव स्टाफ के साथ मदनपुर पहुचे जहां प्रार्थी यशवंत तिवारी तथा उसका बड़ा भाई बलवन तिवारी अपने-अपने ट्रकों क्रमश : सीजी 04 एनडी 0934, व सीजी 04 एलएन 3699 के पास डायल 112 के साथ खडे मिले जिनसे

पुछताछ करने पर पता चला कि 06 लडके तीन मोटर सायकलों में प्रार्थी व उसके भाई तथा 01 अन्य टक ड्राईवर सीजी 13 एलए 4493 के खलासी हंसराज को रोककर मारपीट व लूटपाट किये है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 137/21, धारा 395 भादवि का थाना रतनपुर में कायम कर तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी रतनपुर ने पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को दी जिनके निर्देश पर तत्काल 02 टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। मोटर सायकलों के नम्बरों के आधार पर संदिग्धों की पहचान हो गई, जिन्हे तत्काल दबिश देकर पकडा गया एंव कडाई से

पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल किया एंव घटना में लूटे गये पैसो की बरामदगी भी आरोपीयों के मेमोरेण्डम के आधार पर उनसे की गई घटना में प्रयुक्त लाठी व मोटर सायकल भी जप्त की ली गई है। 01 अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है व इनके कई अन्य साथी भी आस पास थे इसकी भी सूचना ढाबे वालों व अन्य टक डाईवरो से मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपीयों को बापरदा कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतनपुर के समक्ष भेजकर प्रार्थीयो से उनकी पहचान कार्यवाही करवाई गई प्राथी व उसके भाई ने आरोपीयों को पहचान कार्यवाही में घटना घटित करने वालो के रूप में पहचान लिया आज दिनांक 26.03.2021 को आरोपीयों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेएमएफसी महोदय कोटा के न्यायालय भेजा जाता है।

पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर एंव अति.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एंव एसडीओपी कोटा महोदय के मार्गदर्शन में डकैती की इस गुत्थी को चंद घण्टों में सुलझा कर आरोपीयों की गिरफतार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रतनपुर हरविन्दर सिंह, सउनि हेमन्त सिंह, प्रआर.कृष्णा यादव व राजेश्वर क्षत्री तथा आरक्षक रामलाल सोनवानी, राहूल जगत, दीपक मरावी, कृष्ण कुमार मार्को, कैलाश सुर्यवंशी की भूमिका महत्वपुर्ण रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!