छत्तीसगढ़
रायपुर : गणेश झांकी के दौरान चाकू लेकर लोगो को डराते पकड़ाया युवक, की गई आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही..

रायपुर : दिनॉक 11.09.2022 की रात्रि बुधवारी बाजार बीरगांव के पास गणेश विसर्जन झांकी के दौरान तरूण उर्फ पप्पू देवांगन निवासी परमेश्वरी नगर बीरगांव हाथ में खुखरी नुमा चाकू लेकर डांस करते हुये चाकू लहराकर लोगों को आतंकित कर रहा था ! पुलिस ने तत्काल उस युवक को हिरासत में लिया , युवक के खिलाफ उरला पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । । आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 433/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम व पताः-
तरूण उर्फ पप्पू देवांगन पिता द्वारिका देवांगन उम्र 31 साल साकिन परमेश्वरी नगर, बुधवारी बाजार के पास बीरगांव रायपुर (छ.ग.)