रायगढ़ : 5.5 Kg गांजा के साथ दो अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर गिरफ्तार….
रायगढ़ जिले के रास्तों से गांजा का अवैध परिवहन करना तस्करों के लिये आसान नहीं है, रायगढ़ पुलिस की सतर्कता से लगातार तस्कर पकड़े जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर ओड़िशा सीमा से लगे हुये सभी थानाक्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है । यही कारण है कि सरिया थाना प्रभारी विवेक पाटले के नेतृत्व में लगातार सरिया पुलिस गांजा तस्करी रोकने में सफल रही है । दिनांक 12/08/2021 को टीआई विवेक पाटले एवं टीम द्वारा दो युवकों को मोटर सायकल पर गांजा लाते पकड़ा गया है, जिनसे 05 किलो 500 गांजा एवं मोटर सायकल पैशन प्रो की जप्ती की गई है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 12/08/21 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबिर से सूचना मिला कि 02 लडके मोटर सायकल पैशन प्रो में गांजा लेकर उडिसा तरफ से बोरीदा होकर बिक्री करने ले जा रहे है । सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल थाना प्रभारी स्टाफ के साथ नाकेबंदी के लिये रवाना हुये और बोरिदा के पास छिपकर तस्करों के इंतजार करने लगे, करीब 15/30 बजे मोटर सायकल पैशन प्रो CG 12- N- 8991 में 02 व्यक्ति आये, जिन्हें पुछताछ करने पर अपना नाम पता नाम 1. राम सरकार कश्यप पिता रामधन कश्यम उम्र 33 वर्ष साकिन भदरीपाली थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा 2. मनोज कुमार केवंट पिता कुशल प्रसाद केवंट उम्र 22 वर्ष साकिन कमरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा बताये जिनके कब्जे से 05 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 27, 500 रूपये मिला । आरोपितों से अवैध गांजा बा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जब्ती की गई है । आरोपितों ने लंबे समय से अवैध कारोबार में संलिप्तता की बात स्वीकारी है । कामयाबी पाने वाले टीम की अगुवाई टीआई विवेक पाटले द्वारा की गई, उनके साथ सहायक उप निरीक्षक माधव साहू, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, महादेव बंजारा, राजकुमार साव, भगतराम टंडन की अहम भूमिका रही है ।