रायगढ नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने से बचे: यातायात पुलिस दी समझाइश, कई लोगों को भरना पड़ा चालान…..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ शहर के मध्य यातायात सुव्यवस्थिवत करने जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर रायगढ़ के आदेशानुसार गांधी प्रतिमा तिराहा से लेकर सुभाष चौक, सुभाष चौक से रामनिवास टॉकीज चौक एवं महात्मा गांधी रोड होते हुए गांधी प्रतिमा तिराहा तक नो पार्किंग जोन घोषित किये जाने पर यातायात पुलिस द्वारा आमजनों, वाहन चालकों एवं व्यापारीगणो को पूर्णतः पालन करने अपील करने के साथ निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने समझाइश दी जा रही है । साथ ही आज नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी जुर्माने की कार्यवाही की गई है ।
पार्किंग निषेधाज्ञा का यातायात पुलिस द्वारा लॉकडाउन खुलने पश्चात सभी व्यापारीगणों को समक्ष उपस्थित होकर समझाईस दिया गया एवं आने वाले ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग कर सामान खरीदी बिक्री करने निर्देशित किया गया है । उपरांत यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगातार 02 दिवस मे 132 दोपहिया व 12 चार पहिया चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर समन शुल्क रकम वसूल किया गया एवं भविष्य में पार्किंग निषेधाज्ञा एवं पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग करने समझाइस देकर चालकों को छोड़ा गया है । बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा अभियान लगातार जारी रखा जावेगा । यातायात पुलिस आम जनों से अपील की है कि उपरोक्त पार्किंग निषेधाज्ञा का पूर्ण रुप से पालन करें एवं सुचारू एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने यातायात पुलिस रायगढ़ को सहयोग प्रदान करें । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये