रायगढ़ : IPL क्रिकेट सट्टा पर तमनार पुलिस ने की कार्रवाई, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मैच पर सट्टा दो आरोपी गिरफ्तार….
आरोपियों से LED SMART TV, दो मोबाईल और नकदी समेत लाखों के सट्टा पट्टी जप्त
रायगढ़ :– पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर तमनार पुलिस द्वारा दिनांक 22.04.2021 की रात्रि थानाक्षेत्र के कुंजेमुरा गांव में दो व्यक्तियों को मोबाईल पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मैच के दौरान मैच के परिणाम तथा बॉल-टू-बॉल पर लोगों से सट्टा लेने की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया । आरोपियों से लाखों के सट्टा पट्टी का हिसाब, मोबाईल, एलईडी टीवी समेत नकदी की जप्ती की गई है, आरोपियों पर धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक द्वारा थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक किरण गुप्ता को क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के लिये स्टाफ एवं मुखबिर लगाने निर्देशित किये थे । थाना प्रभारी द्वारा लगाये मुखबिर ने दिनांक 22.04.2021 की रात्रि ग्राम कुजेमुरा में दो व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट सट्टा लिये जाने की सूचना दिये जाने पर थाना प्रभारी के हमराह सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक, हरीश पटेल द्वारा ग्राम कुंजेमुरा में अक्षय भगत के मकान में रेड कार्यवाही किया गया ।
जहां दो व्यक्ति हितेश कुमार निषाद एवं अक्षय भगत TV पर प्रसारित बैगलोर एवं राजस्थान रॉयल के बीच क्रिकेट मैच में रूपये पैसों का हार जीत का दांव लगाकर मोबाईल के जरिये सटटा नामक जुआ खेलाते मिले । आरोपियान 1. हितेश कुमार निषाद पिता उसत निषाद उम्र 30 वर्ष एवं 2. अक्षय कुमार भगत पिता उत्तम भगत उम्र 28 वर्ष साकिनान कुंजेमुरा थाना तमनार से मौके पर एक नग स्क्रीनटच itel कंपनी का मोबाईल, एक नग सैमसंग मोबाईल, एक नग LED SMART TV, एक लायनिंग कागज में सट्टा का हिसाब एवं नकदी रकम ₹2,300 की जप्ती की गई है । थाना तमनार में आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम की कार्यवाही की गई है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये