रायगढ़ : जंगल में पुलिस की रेड, जुआ फड से 22 हजार रूपये नगद और 06 दुपहिया 02 आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
रायगढ़ :- थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा थानाक्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने स्टाफ एवं मुखबिरों को सक्रिय किया गया है साथ ही थानाक्षेत्र के आऊटर में पुलिस पेट्रालिंग बढा दी गई है । पेट्रालिंग पार्टी को निर्देशित किया गया है कि जो कोई भी संदिग्ध घूमता दिखे, उसे थाना लायें ।
थाना क्षेत्र में लोगों को पुलिस सहायता एवं किसी प्रकार की सूचना देने के लिये पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़, थाना प्रभारी लैलूंगा एवं डॉयल 112 को कॉल करने हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 23.10.2020 के शाम सलखिया एवं कोडासिया देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुये लैलूंगा स्टाफ को ग्राम सलखिया के काजूबाडी जंगल में कुछ लोगों के तासपत्ती से जुआ खेलने की सूचना दिया गया । जिस पर पेट्रालिंग पार्टी द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर जुआ रेड किया गया ।
इस दौरान कुछ जुआडी अपने वाहन छोड़कर फड से भागे । दो जुआडी 1-मोनू ऊर्फ आकाश अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष सा0 कोतबा जिला जशपुर 2- रतन साह पिता स्व0 सुंदर साह उम्र 47 वर्ष सा0 पत्थलगांव कश्मीरी गली थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को पुलिस पार्टी पकड़ी जिनके पास एवं फड से 22,000 रूपये एवं 52 पत्ती तास, एक बैडसिट एवं घटनास्थल से (1) HF डिलक्स हिरो कंपनी क्र0 CG 13 AH 8418, (2) CG 13 AK 5571, (3) हिरो पैशन प्रो सोल्ड (4) जुपिटर TVS कंपनी का सोल्ड (5) अपाचे TVS कंपनी का सोल्ड (6) बजाज CT 100 सोल्ड को जप्त कर थाना लाया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये