छत्तीसगढ़
राजनांदगाव : नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने वाला आटोपी थाना छुईखदान पुलिस के गिरफ्त में..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
राजनांदगाव :- पीड़िता द्वारा थाना छुईखदान में रिपोर्ट दर्ज कराया की 19.10.2020 को करीबन 01:00 बजे आरोपी अजय यादव जबरदस्ती हाथ पकड़ कर मन्जु यादव के कोठा मे ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से माने की धमकी दीया। पु.अनु.अधि.रवैरागढ़ श्री जी.सी.पती के निर्देशन पर थाना छुईखदान पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंच कर आरोपी का पता तलाश किया गया जो नागपुर भागने की फिराक में था। आरोपी अजय यादव, निवासी-बोरई थाना छुईखदान को गिरफ्तार कर धारा 376, 506, भादवि 4, 6, पॉक्सो एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये