छत्तीसगढ़
राजनांदगांव पुलिस की गांजा तस्करी पर कठोर कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, 6.6 लाख की सम्पत्ति जप्त..
राजनांदगांव : एक व्यक्ति द्वारा चारपहिये में अवैध रूप से गांजा रखकर परिवहन करने की सूचना पर पुलिस चौकी चिखली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने संदेही कार को घेराबंदी कर रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 25.685 किलो गांजा (मूल्य 2,56,850 रुपये) जप्त कर आरोपी संतोष वासनिक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कार एवं मोबाइल सहित कुल 6,64,850 रुपये की सम्पत्ति जप्त की गई।