रतनपुर पुलिस द्वारा जुआडियों पर कार्यवाही 7 गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रतनपुर :- दिनांक 30.05.2021 को थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि लिम्हा जंगल में जुआ चल रहा है। सुचना पर तत्काल रतनपुर पुलिस द्वारा 02 टीम गठित कर लिम्हा बगदेवा एनीकट के पास घेराबंदी की गई जहां पर 15-20 की संख्या में लोग झुंड लगाये दिखे। पुलिस को आता देखकर कुछ लोग जंगल की ओर भाग गये पुलिस ने घेराबंदी कर दौडाकर कुल 07 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसमें
1. सुनील पटेल पिता गौतरीहा पटेल उम्र 37 साल साकिन मगरपारा मरार गली थाना सिविल लाईन
2. अमरनाथ गोड पिता दुखी राम गोड उम्र 32 साल सा. सीस
3. रमेश कुमार नेताम पिता स्व.छोटेलाल नेताम उम्र 34 साल सा. जाली
4. सुनील पटेल पिता बुंदराम पटेल उम्र 30 साल साकिन शांतीनगर पाली थाना पाली कोरबा
5. सुशील श्रीवास पिता राजकुमार उम्र 32 साल सा.शांतीनगर पाली थाला पाली कोरबा
6. मुरारी लाल चौबे पिता भुवन लाल उम्र 58 साल साकिन कर्रा थाना रतनपुर
7. देव कुमार प्रधान पिता मालिकराम उम्र 38 साल सा.कसीमपारा लिम्हा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से कुल 10500 रू एंव 52 पत्ती ताश बोरा फट्टी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मौके पर से 12 मोटर सायकल जप्त कर थाना लाया गया है। आरोपीयों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर धारा 13 जुआ आरोपियों को गिरफतार किया गया।
इस जुआडियों को पकडने में प्र.आर. 590 नुवास तिग्गा आरक्षक संजय गोस्वामी, टेकलाल साहू, चंदन मानिकपुरी, कृष्णा कौशिक, विमल सिंह, दीपक मरावी, किर्ती पैकरा की विशेष भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये