रतनपुर पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही वाहन सहित 10 कि.ग्रा. गांजा पकड़ाया…

बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार दूसरी बार मादक पदार्थ गांजा के तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं एस0डी0ओ0पी श्रीमती – रश्मितकौर चांवला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक- हरविंदर सिंह द्वारा
दिनांक 02.07.2021 को थाना रतनपुर के सक्रिय मुखबिरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, कि पोंड़ी मोड़ के पास एक बिना नम्बरी की स्वीफ्ट डिजायर वाहन कार खड़ी है, जिसमें किसी अवैध वस्तु होने की संभावना है सूचना को रतनपुर पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर तसदीक की गई। पोड़ी मोड़ के पास लावारिश अवस्था में खड़ी बिना नम्बरी की स्वीफ्ट डिजायर से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती- 01 लाख रू. एवं तसकरी में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कीमती करीबन 08 लाख रू. कुल मसरूका कीमती 09 लाख रू. का जप्त कर धारा- 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई है, विवेचना दौरान पुलिस को कुछ दिन पूर्व पकड़े गये 125 किलो गांजा के तसकरों से आज जप्त वाहन के संबंधित होने की सनसनी खेज जानकारी मिली है, आज जप्त हुए वाहन में फरार तस्करों के तार जयराम नगर, गौरेला तथा मध्यप्रदेश के पन्ना, कटनी एवं जबलपुर से जुड़े होने की जानकारी मिल रही है। तथा शीघ्र ही आरोपियों की गिरफतारी की जायेगी।
आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक- हरविंदर सिंह , सहायक उप निरीक्षक- हेमंत सिंह, प्रधान आरक्षक- नुवास, तिग्गा, आरक्षक- रामलाल सोनवानी, राहुल जगत की उल्लेखनीय भूमिका है।